Twitter Users advice Ravindra Jadeja to stay away from Ravi Shastri, Here's Why | वनइंडिया हिंदी

2020-12-22 16

Ahead of the second Test against Australia in Melbourne, starting from December 26, the Indian team received a massive boost as their ace all-rounder Ravindra Jadeja has regained his full fitness and is ready to take the field. Jadeja had suffered hamstring and concussion in the first T20I against Australia and hence was ruled out of the whole T20I series.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री से दूर रहने की सलाह देने लग गए। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट की वजह से टी20 सीरीज के दो मुकाबले और पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हेड कोच रवि शास्त्री से दूर रहने की सलाह मिल रही है। चलिए आपको पूरा मामला इत्मीनान से समझते हैं।

#INDvsAUS #RavindraJadeja #RaviShastri

Free Traffic Exchange